बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला: TMC नेता अभिषेक बनर्जी को ED ने किया तलब, 9 अक्टूबर को होगी पूछताछ

अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को फोन पर बताया कि हमारे अधिकारी स्कूल भर्ती घोटाला मामले में नौ अक्टूबर को अभिषेक से और 11 अक्टूबर को उनकी पत्नी रुजिरा से पूछताछ करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले (Bengal School Recruitment Case) में अनियमितताओं के आरोपों की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी से नौ अक्टूबर को उसके अधिकारियों के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

ये भी पढे़ं-कैमरे में कैद : नांदेड़ के अस्पताल में घूम रहे सूअर, यहीं हुई थीं 48 घंटे में 31 मौत

अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी पूछताछ के लिए तलब

अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी ने अभिषेक की पत्नी रुजिरा को भी 11 अक्टूबर को पूछताछ के लिए तलब किया है. अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को फोन पर बताया कि हमारे अधिकारी स्कूल भर्ती घोटाला मामले में नौ अक्टूबर को अभिषेक से और 11 अक्टूबर को उनकी पत्नी रुजिरा से पूछताछ करेंगे. दोनों से यहां हमारे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में होगी पूछताछ

इससे पूर्व ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता के माता-पिता अमित और लता बनर्जी को इसी मामले में इस सप्ताह उसके अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया था. ईडी ने डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक को तीन अक्टूबर को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे. अभिषेक राज्य को उसकी कथित बकाया केंद्रीय निधि तत्काल जारी करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ नयी दिल्ली में आयोजित पार्टी की रैली में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें-"2024 चुनाव में हार का डर...": संजय सिंह के घर ED के एक्शन पर CM केजरीवाल का तंज

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री