पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का समन, जानें क्‍या है पूरा मामला

पोर्नोग्राफी मामले में बॉलीवुड प्रोड्यूसर राज कुंद्रा के कई ठिकानों पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेड डाली थी, जिसके बाद अब उन्‍हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पोर्नोग्राफी नेटवर्क मामले में राज कुंद्रा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद...
मुंबई:

पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. सूत्रों ने बताया कि राज कुंद्रा को समन भेजा गया है. समन में राज कुंद्रा को सोमवार सुबह 11 बजे ईडी ऑफिस में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. बता दें कि दो दिन पहले ही ईडी ने राज कुंद्रा के घर और यूपी समेत मुंबई के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी का आरोप है कि पॉर्न वीडियो के जरिए जो पैसे देश में इकट्ठा हुए थे, उसका ट्रांसजेक्शन विदेश में हुआ था. इस तरह से एक जगह से दूसरी जगह बड़ी मात्रा में पैसे गए थे, जिसकी जांच अब ईडी ने शुरू की है.

अवैध रूप से अश्लील सामग्री फैलाने के आरोप

ईडी की इस छापेमारी का संबंध राज कुंद्रा और उनके सहयोगियों द्वारा संचालित कथित पोर्नोग्राफी नेटवर्क और चैनलों से था, जो सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कथित रूप से अवैध रूप से अश्लील सामग्री फैलाने के आरोपों से जुड़ा हुआ है. ईडी के अधिकारियों ने कुंद्रा और उनके साथियों के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है, ताकि इस अपराध के सभी पहलुओं की गहरी जांच की जा सके.

राज कुंद्रा का नाम पहले भी पोर्नोग्राफी के मामले में चर्चा में आ चुका है. इस मामले में मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार तक कर चुकी थी, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम भी सामने आया था, हालांकि अब तक उन्हें इस मामले में किसी भी प्रकार की संलिप्तता के लिए आरोपी नहीं ठहराया गया था.

Advertisement

क्‍या है पूरा मामला 

आपको बताते चलें, फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने एक पॉर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरवरी में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके बाद से पुलिस एक्टिव हो गई थी और अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इस दौरान पुलिस के हत्थे चार लोग चढ़े. इनसे पूछताछ हुई तो राज कुंद्रा का नाम सामने आया. इसी के आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया. राज कुंद्रा पर मॉडल पूनम पांडे, अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा, अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन ने भी कई गंभीर आरोप लगाए थे. पोर्नोग्राफी मामले में जेल में समय बिता चुके राज कुंद्रा ने वहां से रिहाई के बाद बतौर अभिनेता एक फिल्म में काम भी किया, जिसका नाम था 'यूटी 69'. यह फिल्म उनकी 63 दिनों की आर्थर जेल में बिताए पलों पर आधारित थी यानी यह फिल्म राज कुंद्रा के 'एडल्ट फिल्म स्कैंडल' पर हुई गिरफ्तारी पर आधारित थी.

Advertisement

2009 में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शादी की थी और अब उनकी शादी को 15 साल का समय बीत चुका है. दोनों के दो बच्चे हैं, एक बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा और एक बेटा विआन राज कुंद्रा.

Advertisement

इसे भी पढ़ें :- शिल्पा शेट्टी का नाम घसीटने पर भड़के राज कुंद्रा, ईडी की छापेमारी के बीच बोले- सीमाओं का सम्मान करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Malda में हिंसा पीड़ितों से मिले Governor CV Ananda Bose
Topics mentioned in this article