पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे को ED ने भेजा समन, मंगलवार को बुलाया

रणिंदर सिंह और उनके पिता अमरिंदर सिंह दोनों ने किसी भी तरह के गलत काम से इनकार किया और आरोपों को "झूठा" करार दिया.

Advertisement
Read Time: 10 mins
चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) के बेटे को प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को अवैध विदेशी धन मामले में तलब किया है. रणिंदर सिंह (Raninder Singh) को 2016 में पहले भी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम या फेमा का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए बुलाया गया था.

रणिंदर सिंह से उस समय स्विटज़रलैंड के लिए धन के कथित  हस्तांतरण और एक ट्रस्ट के निर्माण और ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स के टैक्स हेवन में कुछ सहायक कंपनियों को दी गई सब्सिडी की के बारे में पूछा गया था.

कथित उल्लंघन की जांच पहले आयकर विभाग द्वारा की गई थी और पंजाब की एक अदालत में मामला दायर किया गया था.

रणिंदर सिंह ने पहले कहा था कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं. 

यह मामला तब दायर किया गया था जब आयकर विभाग ने 2011 में अपने फ्रेंच समकक्षों से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्राप्त विवरण के हिस्से के रूप में रणिंदर सिंह को कथित रूप से अल्पाइन राष्ट्र में अपतटीय खाता रखने के बारे में जानकारी प्राप्त की थी.

रणिंदर सिंह और उनके पिता अमरिंदर सिंह दोनों ने किसी भी तरह के गलत काम से इनकार किया और आरोपों को "झूठा" करार दिया.

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने फारूक अब्दुल्ला से की पूछताछ

Featured Video Of The Day
West Bengal Flood: Mamata Banerjee के गुस्से ने कहां पर लगा दिया 18 किलोमीटर लंबा जाम?