ED ने पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे के दफ्तर और घर पर की रेड, पढ़ें क्या पूरा मामला

ED ने ये रेड JTL इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रुप नामक कंपनी के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर की है. सूत्रों के अनुसार ED की इस रेड में उन्हें कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पवन बंसल के भांजे के घर पर ईडी ने की रेड
चंडीगढ़:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला के ठिकानों पर छापेमारी की है. ED ने विजय सिंगला के सेक्टर 28 के मकान नंबर 105 और 106 पर छापेमारी की है. विजय सिंगला के घर के साथ-साथ उनके दफ्तर पर भी रेड की गई है. ED ने ये रेड JTL इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रुप नामक कंपनी के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर की है. सूत्रों के अनुसार ED की इस रेड में उन्हें कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं.  

सूत्रों के अनुसार, विजय सिंगला के सेक्टर 28 स्थित मकान नंबर 105 और 106 में ईडी की टीम ने सुबह से ही दस्तक दी और वहां तलाशी अभियान चलाया. इसके साथ ही, उनके दफ्तर जो कि सेक्टर 28 के SCO नंबर 18/19 में स्थित है, वहां भी ईडी की रेड जारी रही. हालांकि, अब तक ईडी की ओर से इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान या खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन इतनी बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, और मामले से जुड़े राजनीतिक और कारोबारी हलकों में भी हलचल देखी जा रही है. ईडी की टीम अभी भी संबंधित ठिकानों पर जांच में जुटी हुई है, और आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Latest News: Al Falah University में क्यों बना 'अंडरग्राउंड मदरसा'? | Red Fort Blast
Topics mentioned in this article