राज कुंद्रा के ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी, अवैध मनी ट्रांसफर की जांच पर फोकस

राज कुंद्रा पर मॉडल पूनम पांडे, अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा, अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन ने भी कई गंभीर आरोप लगाए थे. जानिए पूरा मामला...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राज कुंद्रा पर शेल कंपनियों के जरिए पैसे ट्रांसफर का आरोप लग रहा है.

राज कुंद्रा के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. सूत्रों का कहना है कि कुंद्रा की कंपनी में ईडी अवैध पैसे के ट्रांसफर की जांच पर फोकस कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, फरवरी 2019 में कुंद्रा ने कथित तौर पर प्राइम मीडिया नामक एक कंपनी की स्थापना की, जिसने फिर हॉटशॉट्स नामक एक ऐप विकसित किया. हॉटशॉट्स ने मेंबरशिप बेस्ड ऐप पर एडल्ट फिल्में बनाईं.

समझौता करोड़ों रुपये का था

ईडी की जांच से पता चला है कि हॉटशॉट्स ऐप को बाद में यूके स्थित कंपनी केनरिन को बेच दिया गया था. केनरिन के प्रमोटर कुंद्रा के रिश्तेदार प्रदीप बख्शी हैं. हॉटशॉट ऐप के रखरखाव के लिए कथित तौर पर कुंद्रा की दूसरी कंपनी वियान और केनरिन के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. एजेंसियों द्वारा की गई जांच से पता चलता है कि समझौता करोड़ों रुपये का था. 

शेल कंपनियों का इस्तेमाल

इसके बाद कई बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया. हॉटशॉट्स ऐप मेंबरशिप बेस्ड था और कथित तौर पर पैसा कुंद्रा की विवान कंपनी में ट्रांसफर किया गया था. अवैध धन को कई शेल कंपनियों के माध्यम से भेजा गया. आपको बताते चलें, फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने एक पॉर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था.

Advertisement

राज कुंद्रा पर आरोप

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरवरी 2021 में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके बाद से पुलिस एक्टिव हो गई थी और अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इस दौरान पुलिस के हत्थे चार लोग चढ़े. इनसे पूछताछ हुई तो राज कुंद्रा का नाम सामने आया. इसी के आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया. राज कुंद्रा पर मॉडल पूनम पांडे, अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा, अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन ने भी कई गंभीर आरोप लगाए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में Tejashwi Yadav की लीडरशिप का इम्तिहान | Rahul Gandhi | Do Dooni Chaar