मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पांच शहरों में रियल इस्टेट कंपनी तुलसियानी के ठिकानों पर ED की छापेमारी : सूत्र

तुलसियानी ग्रुप के तत्कालीन सीएमडी अनिल तुलसियानी और उनकी पत्नी पर कथित तौर पर घर खरीदारों को धोखा देने और बैंक धोखाधड़ी का आरोप है. नए निदेशक कथित तौर पर भाजपा विधायक से जुड़े हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रवर्तन निदेशालय ने आज बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़ी चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच में एक रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ यूपी (लखनऊ मेरठ नोएडा और प्रयागराज) और गुरुग्राम (हरियाणा) में कई जगहों पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने तुलसियानी समूह से जुड़े लोगों के दफ्तरों और आवासीय परिसरों में तलाशी ली. ईडी के अधिकारियों ने लखनऊ के गोमती नगर में एक कार्यालय परिसर की तलाशी ली, जो भाजपा विधायक अजय सिंह के "परिवार के सदस्य" से जुड़ा है.

तुलसियानी ग्रुप के तत्कालीन सीएमडी अनिल तुलसियानी और उनकी पत्नी पर कथित तौर पर घर खरीदारों को धोखा देने और बैंक धोखाधड़ी का आरोप है. नए निदेशक कथित तौर पर भाजपा विधायक से जुड़े हुए हैं. ईडी ने ये करवाई यूपी पुलिस की एफआईआर के आधार पर की जो लगभग 4.63 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के लिए रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ दर्ज किया गया था. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी ईडी को मामले की जांच करने का आदेश दिया था.

ईडी की जांच से पता चला कि मामले में "अपराध की आय" लगभग 10 करोड़ रुपये है. छापेमारी के दौरान एक कंपनी जिसका नाम जीएस एक्सप्रेसवे है,वो 301, सहर प्लाजा, लखनऊ के पते पर रजिस्टर्ड है. जिसके निदेशक अनिल तुलसियानी और उनकी पत्नी कविता थे। उस कंपनी में भी तलाशी हुई. लंबे समय तक इस कंपनी के बीच लेनदेन होते रहे, फिलहाल संग्राम
सिंह और सिद्दार्थ सिंह इस कंपनी के निदेशक बताए हैं जो बस्ती विधायक अजय सिंह के चचेरे भाई है. ED के मुताबिक विधायक अजय सिंह की कोई भूमिका सामने नही आई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: सपा को बार बार क्यों बदलने पड़ रहे हैं उम्मीदवार, अब काटा लालू के दामाद का टिकट

Advertisement

ये भी पढ़ें : त्रिपुरा : लू के कारण सरकार ने 24 से 27 अप्रैल तक सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया

Advertisement
Featured Video Of The Day
LeT Terrorist Abu Saifullah Shot Dead: Pakistan में मारा गया लश्कर का आतंकी अबू सैफुल्लाह