ED ने चेन्नई में OPG Group के ठिकानों पर मारा छापा, 8.38 करोड़ रुपये कैश बरामद

ED Raids OPG Group: तलाशी के दौरान ईडी को कैश के लेनदेन से जुड़े हाथ से लिखे नोट भी मिले हैं. आगे की जांच से पता चला कि ओपीजी समूह के प्रबंधन ने दुबई, आइल ऑफ मैन, सेशेल्स, सिंगापुर और हांगकांग में कई कंपनियां स्थापित की थीं. जानिए और क्या-क्या मिला

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ईडी ने छापेमारी में 8.38 करोड़ कैश बरामद किए हैं.

ED Raids OPG Group: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चेन्नई में OPG Group के ठिकानों पर छापा मारा है. इस दौरान ईडी ने छापेमारी में 8.38 करोड़ कैश बरामद किए हैं. ईडी ने फेमा के तहत ग्रुप के निदेशकों और दफ्तरों पर छापा मारा है. ओपीजी ग्रुप के मालिक अरविंद गुप्ता हैं, जो बिजली के उत्पादन का व्यवसाय करते हैं. कंपनी को सेशेल्स स्थित कंपनियों द्वारा 1148 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हुआ था. जांच में पता चला है कि पैसे का दुरुपयोग किया गया था और फेमा प्रावधानों के कई उल्लंघन सामने आए हैं.

ईडी की जांच से पता चला कि एफडीआई नीति के तहत कुछ शर्तों के अधीन बिजली क्षेत्र में निवेश के लिए इस एफडीआई फंड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अवैध रूप से शेयर बाजार में भेजा गया था, जिसमें म्यूचुअल फंड में निवेश भी शामिल था, जो जमीन और रियल एस्टेट में निवेश किया गया है.

यह एफडीआई दिशानिर्देशों के तहत सख्त वर्जित है. इसके अलावा विक्रेता कंपनियों की सहायता से एक बड़ी रकम को नकदी में बदल दिया गया, जिससे नकली चालान जारी करने में मदद मिली. इससे समूह को कैश के रूप में पैसे निकालने में मदद मिली. 

तलाशी के दौरान ईडी को कैश के लेनदेन से जुड़े हाथ से लिखे नोट भी मिले हैं. आगे की जांच से पता चला कि ओपीजी समूह के प्रबंधन ने दुबई, आइल ऑफ मैन, सेशेल्स, सिंगापुर और हांगकांग में कई कंपनियां स्थापित की थीं. जिनके माध्यम से डायवर्ट किए गए पैसे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा कथित तौर पर विदेशों में जमा किया गया था. मनी ट्रेल का पता करने के लिए इन विदेशी संस्थाओं की जांच की जा रही है और ये भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इन कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग हुई है.

बुलडोजर पर सुप्रीम फैसले ने विपक्ष को दिया 'मौका', जानिए अखिलेश से लेकर ओवैसी ने क्या कहा

बल्लू कैसे बन गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई? पूर्व इंस्पेक्टर ने खोला 'डॉन' की जिंदगी का हर पन्ना

2019 के बाद... कश्मीर में आतंकवाद पर गृह मंत्रालय के सचिव ने संसदीय समिति को क्या रिपोर्ट दी

महाराष्ट्र चुनाव में NGO vs RSS, जानिए कांग्रेस-बीजेपी के गठबंधन के लिए क्या कर रहे

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi ने कैसे खड़ा किया अपना Network? Arrest करने वाले Inspector ने बताया