1392 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले को लेकर दिल्ली-गुरुग्राम समेत 5 शहरों में ED की रेड

अलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड कंपनी जो एमएलए रावदान सिंह और उनके परिवार से संबंधित है के जरिए 1392 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था लेकिन इसे बैंक को वापस नहीं किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महेंद्रगढ़ में विधायक रावदान सिंह के घर के बाहर तैनात हैं सुरक्षाकर्मी.
नई दिल्ली:

ED ने 1392 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले को लेकर 5 शहरों में 15 लोकेशन पर रेड की है. ये रेड महेंद्रगढ़ के एमएलए रावदान सिंह और उनके परिवार और अन्य के यहां की जा रही है. दिल्ली, गुरुग्राम महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और जमशेदपुर में ईडी द्वारा रेड की गई है.  

दरअसल, अलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड कंपनी जो एमएलए रावदान सिंह और उनके परिवार से संबंधित है के जरिए 1392 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था लेकिन इसे बैंक को वापस नहीं किया गया है. सीबीआई ने इस मामले में कंपनी और उसके प्रमोटर्स मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था.

ईडी ने बाद में इस मामले में अलग से पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था. बता दें कि कांग्रेस के विधायक रावदान सिंह, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं. महेंद्रगढ़ में रावदान सिंह के घर पर ईडी द्वारा रेड की गई है. उन्होंने हाल ही में हुआ लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. 

जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम तीन से चार गाड़ियों में सवार हो कर उनके घर पहुंची थी. साथ ही उनके घर के बाहर सुरक्षाकर्मी भी तैनात दिखाई दिए.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center