200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट की विक्टिम हैं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, गवाह के तौर पर ED की पूछताछ : सूत्र

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने तिहाड़ जेल के कैदी सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी और आपराधिक साजिश का एक और मामला दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस.
नई दिल्ली:

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली में सोमवार को पूछताछ की. सूत्रों ने कहा कि 200 करोड़ रुपये के जिस मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में जैकलीन से पूछताछ हुई है वह उस रैकेट की शिकार हुई हैं. सूत्रों ने कहा कि जैकलीन से एक गवाह के तौर पर पूछताछ की गई है.

ईडी सूत्रों के मुताबिक, सुकेश और उसकी कथित पार्टनर लीना पॉल ने मशहूर फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ भी फाइनेंशियल धोखाधड़ी की थी, जिसके चलते ED ने जैकलीन के बयान दर्ज किए. जैकलीन लीना पॉल के झांसे में आ गयी थीं तो उसके जरिये सुकेश ने उन्हें भी धोखाधड़ी के लिए टारगेट किया था.  

बता दें कि सुकेश पर दिल्ली पुलिस ने 200 करोड़ की ठगी का केस दर्ज किया है. तिहाड़ जेल में रहकर ठगी की गई थी. इसी मामले में ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी ने हाल ही में उसकी गाड़ियों ,बंगले और दूसरीं महंगी संपत्तियों को जब्त किया था.

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने तिहाड़ जेल के कैदी सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी और आपराधिक साजिश का एक और मामला दर्ज किया है. ये एफआईआर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मालविंदर मोहन सिंह की पत्नी की शिकायत पर की गई है. 

आर्थिक अपराध शाखा जालसाजी और रंगदारी के आरोपी कैदी सुकेश चन्द्रशेखर सिंह से लगातार पूछताछ कर रही है. इस मामले में पहली एफआईआर (रैनबैक्सी) के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी के द्वारा 200 करोड़ की रंगदारी के आरोप में हुई थी. जिसके बाद अब दूसरे पूर्व प्रमोटर मालविंदर मोहन सिंह की पत्नी ने सुकेश के खिलाफ शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है.

सूत्रों के मुताबिक, जैकलीन के अलावा एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर फिल्मेकर भी सुकेश के टारगेट में शामिल था, जिसका खुलासा स्पेशल सेल की तफ्तीश में पहले हो चुका है. हालांकि, एजेंसियों ने उस एक्टर के नाम का खुलासा सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक करने से मना किया था. जैकलीन ने ED को अपने स्टेस्टमेंट मे कई अहम जानकारी साझा की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!
Topics mentioned in this article