दिल्ली शराब नीति मामला: राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 दिन बढ़ाई के कविता की ED रिमांड

ईडी ने अदालत में कहा,फोरेंसिक साइंस रिपोर्ट में सामने आया है कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान कविता ने डाटा डिलीट कर दिया,अब उनसे पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड और चाहिए."

Advertisement
Read Time: 3 mins
के कविता की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी.

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में जेल में बंद के कविता की ईडी रिमांड (K Kavitha ED Remand) तीन दिन और बढ़ गई है. आज सात दिन की रिमांड खत्म होने के बाद उनको दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. पेशी के दौरान ईडी ने के कविता की पांच दिन की रिमांड अदालत से और मांगी थी, जिस पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. उसके बाद अदालत ने ईडी को उनकी तीन दिन की रिमांड दे दी. अदालत में जांच एजेंसी ने कहा कि उन्होंने बीआरएस नेता का बयान ले लिया है. वहीं ईडी ने अदालत को बताया कि उनके मोबाइल को भी खंगाला गया, लेकिन फोरेंसिक साइंस रिपोर्ट में सामने आया है कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान के कविता ने डाटा डिलीट कर दिया, अब उनसे पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड और चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-दिल्ली शराब नीति घोटाला केस: हैदराबाद में के कविता के रिश्तेदारों के घर पर ED की छापेमारी

के कविता पर 100 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप

ईडी ने अदालत को बताया कि के कविता की भतीजी मेखा सरन के आवास की भी तलाशी ली जा रही है. उन्होंने अन्य लोगों के भी बयान लिए हैं, अब के कविता से पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड की और जरूरत है. ईडी ने कहा कि वह पहले ही कोर्ट को बता चुके हैं कि शराब नीति मामले में 100 करोड़ की रिश्वत ली गई थी. वहीं के कविता ने अदालत से कहा कि ये केस झूठा और मनगढ़ंत है, वह इसके खिलाफ कोर्ट में केस लड़ेंगी.  

के कविता के रिश्तेदारों के ठिकानों पर ED की रेड

ईडी ने आज के कविता के रिश्तेदारों के दो ठिकानों पर भी छापेमारी की. यह छापेमारी हैदराबाद में की गई. बीआरएस नेता से लगातार पूछताछ की जा रही है. ईडी ने के कविता को 15 मार्च को गिरफ्तार किया था. उनकी सात दिन की रिमांड अवधि आज यानी कि 23 मार्च को खत्म होने के बाद तीन दिन के लिए और बढ़ा दी गई है. के कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी हैं. उन पर दिल्ली की अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति में लाभ के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेताओं के साथ साजिश रचने का आरोप है. अदालत में सुनवाई के दौरान, कविता के वकील ने कहा था कि यह "दुर्व्यवहार का क्लासिक मामला" था. 

Advertisement

15 मार्च को हुई के कविता की गिरफ्तारी

तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य कविता को ईडी ने 15 मार्च को शाम 5:20 बजे हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था.दरअसल शराब नीति घोटाला मामले में के कविता ने ईडी के कुछ समन को नजरअंदाज कर दिया था. बार-बार तलब किए जाने के बाद भी वह पेश नहीं हुईं थीं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-दिल्‍ली शराब नीति मामला: के. कविता को SC से नहीं मिली राहत, निचली अदालत में जाने को कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
सुनिए पेपर लीक को लेकर संसद में Akhilesh Yadav ने क्या कहा