कोलकाता एयरपोर्ट पर ED ने 1.53 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ शख्स को पकड़ा

तलाशी के दौरान यात्री के पास से 1,65,000 अमरीकी डालर और 30,460 यूरो बरामद किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोलकाता एयरपोर्ट पर ED ने विदेशी मुद्रा के साथ शख्स को पकड़ा
कोलकाता:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा बरामद की है. बताया जा रहा है कि ईडी ने यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (Foreign Exchange Management Act) के तहत की है. ईडी ने कोलकाता हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति की व्यक्तिगत तलाशी की, जहां उसके पास से 1.53 करोड़ की कीमत की फॉरेन करेंसी बरामद हुई. व्यक्ति के पास इस पैसे को लेकर कोई वैलिड दस्तावेज नहीं था. यात्री से जब दस्तावेजों की मांग की गई तो वह असमर्थ दिखा. 

यह तलाशी 21.05.2022 की रात को एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट की सूचना पर कई गई थी. यात्री ने गोरखपुर से कोलकाता की यात्रा घरेलू उड़ान संख्या 6E7306 से की है. 

तलाशी के दौरान यात्री के पास से 1,65,000 अमरीकी डालर और 30,460 यूरो बरामद किए गए हैं, जिसकी कुल कीमत 1.53 करोड़ रुपए के बराबर बताया जा रहा है. इस मामले में ईडी की ओर से पूछताछ की जा रही है. 

Featured Video Of The Day
Azam Khan का एक और झटका, Double PAN Card Case में बाप-बेटे को 7-7 साल की सजा | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article