कोयला लेवी घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की 100 से ज्‍यादा संपत्तियां की अटैच

कोयला लेवी घोटाले की जांच ED कर रही है. इस मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 26 आरोपियों के खिलाफ तीन चार्जशीट विशेष अदालत में दायर की गई हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

छत्तीसगढ़ के कोयला लेवी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर जोनल कार्यालय ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने इस मामले में आरोपी सूर्यकांत तिवारी और अन्‍य संबंधित लोगों की 100 से  अधिक चल-अचल संपत्तियों को अटैच किया है. इन संपत्तियों की कुल कीमत 49.73 करोड़ रुपये आंकी गई है. इनमें बैंक बैलेंस, गाड़ियां, नकदी, गहने और  जमीन शामिल हैं. 

ED की जांच में सामने आया कि कुछ लोगों ने राज्य के वरिष्ठ राजनेताओं और नौकरशाहों से मिलीभगत के बाद कोयला ट्रांसपोर्ट करने वालों से अवैध वसूली की. जुलाई 2020 से जून 2022 के बीच कोयले के हर टन पर 25 रुपये की अवैध लेवी वसूली गई. अनुमान है कि इस दौरान कुल 540 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की गई. 

कहां खर्च हुए अवैध राशि?

जांच में सामने आया है कि इस घोटाले की राशि को सरकारी अधिकारियों और राजनेताओं को रिश्वत देने में खर्च किया गया. साथ ही चुनावी खर्चों के लिए भी इस अवैध राशि का इस्‍तेमाल किया गया. आरोपियों ने इससे कई चल-अचल संपतियों को खरीदा. 

इनकी संपत्तियां पहले ही हो चुकी हैं अटैच

इस मामले में यह पहली बार नहीं है जब ईडी ने यह संपत्तियां अटैच की है. पहले भी कई अन्‍य लोगों की संपत्तियों को अटैच किया जा चुका है. पूर्व में ED ने 55.37 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अटैच किया है. यह संपत्तियां इन लोगों की थी- 

रानू साहू (IAS)

समीर बिश्नोई (IAS)

सौम्या चौरसिया (तत्कालीन मुख्यमंत्री की OSD)

जय प्रकाश मौर्य (IAS)

राम गोपाल अग्रवाल

राम प्रताप सिंह

विनोद तिवारी

चंद्र देव प्रसाद राय

देवेन्द्र सिंह यादव

11 गिरफ्तारियां, 26 के खिलाफ चार्जशीट

इस मामले में ED जांच कर रही है और अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 26 आरोपियों के खिलाफ तीन चार्जशीट विशेष अदालत (PMLA) में दायर की गई हैं. 

कुल 270 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच

जांच के दौरान अब तक 270 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को अटैच किया जा चुका है. ED मामले की गहराई से जांच कर रहा है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Navratri 2025: गरबे पर क्यों मचा है सियासी तूफ़ान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article