ED ने झारखंड के IAS अधिकारी छवि रंजन को गिरफ्तार किया

झारखंड: कथित अवैध भूमि सौदों में संलिप्तता के सिलसिले में दिन भर की पूछताछ के बाद छवि रंजन को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
रांची:

झारखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी छवि रंजन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित अवैध भूमि सौदों में संलिप्तता के सिलसिले में दिन भर की पूछताछ के बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि झारखंड कैडर के 2011 बैच के अधिकारी को ईडी की हिरासत में ले लिया गया है.

फिलहाल राज्य के समाज कल्याण विभाग में निदेशक रंजन सुबह करीब 10.45 बजे जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे थे.

ईडी ने कथित अवैध भूमि सौदों में धन शोधन जांच के सिलसिले में रंजन से 24 अप्रैल को भी लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी.

यह दूसरा मामला है जिसमें झारखंड कैडर का कोई आईएएस अधिकारी ईडी की जांच के दायरे में आया है. एजेंसी ने पिछले साल आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था.

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SSC चेयरमैन ने परीक्षा में खामियों की बात मानी | SSC Student Protest