BJP पर पी. चिदंबरम का हमला, कहा- ''अर्थव्यवस्था की कमान अनाड़ी डाक्टरों के हाथ में है''

अर्थव्यवस्था गिरती मांग और बढ़ती बेरोजगारी का सामना कर रही है. ''इस समय देश में डर और अनिश्चितता का माहौल है.'' चिदंबरम ने कहा कि चार साल तक BJP सरकार में मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा है कि अर्थव्यवस्था आईसीयू में पहुंच चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 29 mins
चिदंबरम ने कहा, अर्थव्यवस्था गिरती मांग और बढ़ती बेरोजगारी का सामना कर रही है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चिदंबरम ने मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था के खराब प्रबंधन का आरोप लगाया
  • चिदंबरम ने कहा, अर्थव्यवस्था ढहने के कगार पर है
  • चिदंबरम ने कहा, सीतारमण के बजट में आर्थिक समीक्षा का कोई उल्लेख नहीं था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram) ने सोमवार को मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था के खराब प्रबंधन का आरोप लगाते हुये तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था ढहने के कगार पर है और इसकी देखभाल का जिम्मा अनाड़ी डाक्टरों के हाथ में है. राज्यसभा में 2020-21 के आम बजट पर चर्चा की शुरुआत करते हुए चिदंबरम ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और घटते उपभोग की वजह से आज देश गरीब हो रहा है. अर्थव्यवस्था के समक्ष मांग की कमी है और निवेश इसकी राह देख रहा है. 

अर्थव्यवस्था गिरती मांग और बढ़ती बेरोजगारी का सामना कर रही है. ''इस समय देश में डर और अनिश्चितता का माहौल है.'' चिदंबरम ने कहा कि चार साल तक भाजपा सरकार में मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा है कि अर्थव्यवस्था आईसीयू में पहुंच चुकी है. ''लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मरीज को आईसीयू से बाहर रखा गया है, अनाड़ी डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है और आसपास खड़े लोग सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे लगा रहे हैं. यह खतरनाक है.'' उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जिस भी अनुभवी सक्षम डॉक्टर की पहचान की है, सभी देश छोड़कर चले गए. 

यह भी पढ़ें: उमर और महबूबा पर लगाया गया PSA तो चिदंबरम बोले- लोकतंत्र में सबसे घटिया कदम

चिदंबरम ने कहा कि ऐसे लोगों की सूची मे रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया का नाम शामिल हैं. उन्होंने सवाल किया, ''आपका डॉक्टर या चिकित्सक कौन है, मैं जानना चाहता हूं. सरकार कांग्रेस को तो अछूत समझती है. दूसरे विपक्षी दलों के बारे में उसकी राय अच्छी नहीं है. ऐसे में वह किसी से सलाह नहीं करती है.'' 

चिदंबरम ने आरोप मढ़ा कि सरकार ने लोगों के हाथ में पैसा देने के बजाय कंपनी कर में कटौती के जरिये 200 कॉरपोरेट के हाथ में पैसा दिया है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने 160 मिनट के बजट भाषण में न तो अर्थव्यवस्था की बात की और न उसका प्रबंधन किस तरीके से किया जाए, इसके बारे में कुछ कहा. पूर्व वित्त मंत्री ने तंज कसते हुए कहा, ''आप ऐसे बंद चैंबर में रहते हैं जहां आप सिर्फ अपनी ही आवाज की प्रतिध्वनि सुनना चाहते हैं.'' मोदी सरकार के समक्ष समस्याओं का जिक्र करते हुए चिदंबरम ने कहा कि वह अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करती. हमेशा नकारने के मूड में रहती है जो अपनी इच्छा होती है वही करती है. 

पूर्व वित्त मंत्री ने नोटबंदी और जल्दबाजी में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने को 'बहुत बड़ी गलती' करार देते हुए कहा कि इसने अर्थव्यवस्था को रौंद डाला. मोदी सरकार पहले से संरक्षणवाद की प्रवृति वाली है. 'मजबूत' रुपय के साथ ही वह द्विपक्षीय और बहुपक्षीय समझौतों के भी खिलाफ है. उन्होंने कहा कि सरकार हर चीज को नकार रही है. पिछली लगातार छह तिमाहियों से आर्थिक वृद्धि दर नीचे आ रही है. उन्होंने वित्त मंत्री सीतारमण के 160 मिनट के बजट भाषण पर भी हैरानी जताते हुये कहा कि वह इससे क्या कहना चाहती थीं. 

वह बजट भाषण के कुछ पन्ने पढ़ भी नहीं पाईं. चिदंबरम ने कहा कि उनके बजट में आर्थिक समीक्षा का कोई उल्लेख नहीं था. न ही उन्होंने समीक्षा से कुछ विचार लिए। चिदंबरम को 'ड्रीम बजट' पेश करने का श्रेय जाता है. उन्होंने कहा कि जीडीपी की वृद्धि दर लगातार छह तिमाहियों से घट रही है. कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर मात्र दो प्रतिशत है, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जनवरी, 2019 में 1.9 प्रतिशत थी और मात्र 11 माह के अरसे में यह 7.4 प्रतिशत पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति 12.2 प्रतिशत पर है, बैंक ऋण की वृद्धि दर आठ प्रतिशत और गैर-खाद्य ऋण की वृद्धि दर सात-आठ प्रतिशत है. 

Advertisement

उद्योग को ऋण वृद्धि मात्र 2.7 प्रतिशत है. कृषि क्षेत्र की ऋण वृद्धि 18.3 प्रतिशत से घटकर 5.3 प्रतिशत पर आ गई है. एमएसएमई को ऋण 1.6 प्रतिशत से 6.7 प्रतिशत रह गया है. चिदंबरम ने कहा कि वर्ष के दौरान सकल औद्योगिक उत्पादन वृद्धि मात्र 0.6 प्रतिशत है. प्रत्येक प्रमुख उद्योग या तो शून्य के नजदीक है या नकारात्मक है. ताप बिजली संयंत्र अपनी क्षमता के सिर्फ 55 प्रतिशत पर परिचालन कर रहे हैं. चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा, ''इससे आपको अर्थव्यवस्था की सही तस्वीर पता चलेगी. इसके लिए आपको एमआरआई कराने की जरूरत नहीं है''.उन्होंने कहा ''हर बार आप कहते हैं कि आपको पिछली सरकार से समस्याएं विरासत में मिलीं. आप कब तक पिछली सरकारों पर दोष मढ़ते रहेंगे जबकि आप खुद छह साल से सत्ता में हैं. 

यह भी पढ़ें: पी चिदंबरम ने उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर PSA लगाए जाने पर कहा- 'आरोपों के बिना किसी पर कार्रवाई...'

Advertisement

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह प्रतिकूल रपटों को 'दबा' देती है. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 2017-18 के अंत तक बेरोजगारी की दर 45 साल के उच्चस्तर 6.1 प्रतिशत पर थी. यही नहीं 2011-12 से 2017-18 के बीच उपभोक्ता खर्च घटकर 3.7 प्रतिशत रह गया. सरकार के बजट आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए चिदंबरम ने कहा कि 2019-20 के बजट में जीडीपी की मौजूदा बाजार मूल्य पर वृद्धि दर 12 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन वास्तव में यह सिर्फ 8.5 प्रतिशत रही. राजकोषीय घाटा की 3.3 प्रतिशत के लक्ष्य की तुलना में 3.8 प्रतिशत पर पहुंच गया. 

उन्होंने और आंकड़े देते हुए कहा कि राजस्व घाटा 31 मार्च, 2020 तक 2.3 प्रतिशत रखने का लक्ष्य रखा गया लेकिन यह 2.4 प्रतिशत रहा. अगले वित्त वर्ष में यह बढ़कर 2.8 प्रतिशत हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में पूंजीगत खर्च 1.4 प्रतिशत से घटकर 0.7 प्रतिशत रह जाएगा. चिदंबरम ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में शुद्ध कर राजस्व का लक्ष्य 16.49 लाख करोड़ रुपये का रखा गया था, लेकिन पहले नौ माह में सिर्फ नौ लाख करोड़ रुपये ही राजस्व जुआया गया है. ''और अब आप चाहते हैं कि हम भरोसा करें कि यह मार्च, 2020 तक 15 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा.'' 

Advertisement

उन्होंने कहा कि 2019-20 में व्यय 27.86 लाख करोड़ रुपये का बजट अनुमान लगाया गया है, लेकिन पहले नौ माह अप्रैल-दिसंबर तक यह सिर्फ 11.78 लाख करोड़ रुपये रहा. मार्च तक आप इसे 27 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचाना चाहते है. उन्होने कहा कि खाद्य सब्सिडी, कृषि, पीएम किसान योजना, ग्रामीण सड़कें, मध्याह्न भोजन योजना, आईसीडीएस, कौशल विकास, आयुष्मान भारत, शहरी विकास से लेकर मनरेगा तक, सभी के लिए आवंटन घटाया गया है. उन्होंने कहा ''सरकार का मानना है कि समस्या क्षणिक है लेकिन आर्थिक सलाहकारों का मानना है कि बुनियादी समस्या अधिक है. दोनों ही हालात में समाधान अलग अलग होंगे. किंतु पूर्व से तय मानसिकता के चलते आप स्वीकार ही नहीं करना चाहते कि आर्थिक हालात बदतर हैं.''

Video: रेप की घटना पर भावुक हुए चिदंबरम, कहा- कई जगह कानून व्यवस्था चरमराई

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Indian Women's Cricket Team को मिला ''Sports Performance of the Year' Award | NDTV India
Topics mentioned in this article