(प्रतीकात्मक तस्वीर)
हैदराबाद:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
तेलंगाना के हैदराबाद में सोमवार को स्कूल में दोपहर के भोजन के दौरान एक बार में तीन से अधिक पूड़ी खाने के बाद कथित तौर पर दम घुटने से 11 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. छात्र के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्हें स्कूल से फोन आया जिसमें बताया गया कि उनके बेटे ने एक साथ 'तीन से अधिक पूड़ियां' खा लीं जिससे उसकी सांस फूलने लगी.
छठी कक्षा के छात्र को स्कूल के कर्मचारी पास के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहां चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
Featured Video Of The Day
BPSC Protest में हिस्सा लेकर Prashant Kishor की राजनीति को मिला कितना फायदा ?