UP: लखनऊ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार भूकंप शनिवार सुबह 1.12 बजे आया. भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ इलाके में हल्के झटके महसूस किए गए थे. 
लखनऊ:

शनिवार तड़के लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी और बताया कि लखनऊ के उत्तर-पूर्वोत्तर में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप मापा गया है. भूकंप शनिवार सुबह 1.12 बजे आया. भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी. 

इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ इलाके में हल्के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई. ये भूकंप दोपहर 12:55 बजे आया था. इसके अलावा एनसीएस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हेनले गांव के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में भी भूकंर आयाथा और उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई.

ये भी पढ़ें- राजनीतिक दलों को चुनावी वादों, आर्थिक प्रभाव का आकलन पेश करने के लिए कहा जाए : जनहित याचिका

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूकंप के झटके

वहीं हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में शुक्रवार को 3.1 तीव्रता का भूकंप आया है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र किन्नौर जिले में पांच किलोमीटर की गहराई पर था. विभाग के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजकर दो मिनट पर जिले में और उसके आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए.

VIDEO: जनमाष्टमी की देशभर में धूम, कान्हा के जन्म की झलक पाने बड़ी संख्या में मथुरा पहुंचे श्रद्धालु

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article