देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर के उत्तर में 10 किलोमीटर दूर बताया गया है. रात 10.36 बजे आए भूकंप की तीव्रता 3.7 बताई गई है. टि्वटर यूजर्स ने भूकंप के झटके महसूस करने के अपने अनुभव शेयर किए. कईयों ने बताया कि उन्होंने अपना बेड हिलते हुए महसूस किया. किसी जान माल की सूचना अभी तक नहीं मिली है.
भूकंप आने पर क्या करें
1. अगर भूकंप के वक्त आप घर में हो तो फर्श पर बैठ जाएं.
2. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें.
3. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.
4. अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें.
5. अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके.
6. मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को ठकठकाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके.
7. अगर आपके पास कुछ ना हो तो चिल्लाते रहे हैं और हिम्मत ना हारें.