असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.6 आंकी गई तीव्रता

असम और आसपास के राज्यों में आए भूकंप की वजह से अभी तक किसी तरह का कोई नुकसान होने की बात सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि भूकंप के ये झटके इतने तेज थे कि लोग डरकर अपने घरों से बाहर आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
गुवाहाटी:

असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बुधवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 आंकी गई है. असम के अलावा जिन राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, उनमें मणिपुर और नागालैंड भी शामिल हैं. भूकंप की वजह से अभी तक किसी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे जब भूकंप के झटके महसूस किए गए तो लोग डर से अपने घरों से बाहर आए गए. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. कुछ दिन पहले दिल्ली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. 

28 फरवरी को भी असम में हिली थी धरती

पिछले महीने की 28 तारीख को भी असम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. उस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 आंकी गई थी. उस दौरान बताया गया था कि भूकंप का केंद्र मोरीगांव है और यह सतह से 16  किलोमीटर गहराई पर आया है. 

आपको बता दें कि पिछले महीने दिल्ली, असम, गाजियाबाद, बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के इन झटकों ने हर किसी को डरा दिया. इन भूकंप का डर लोगों के जेहन से निकलने से पहले ही नेपाल और पाकिस्तान में भी भूकंप आ गया, जिससे लोग और सहम गए थे.भूकंप के झटके नेपाल के अलावा बिहार के कई जिलों में भी महसूस किए गए. जहां नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 रही थी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Gwalior में Reels बनाने के चक्कर में धमाका, युवक-युवती गंभीर रूप से घायल
Topics mentioned in this article