लद्दाख के करगिल में भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गयी

भूकंप रात नौ बजकर 21 मिनट पर आया और इसका केंद्र करगिल से 148 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के करगिल जिले में सोमवार रात 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि, इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय भूंकप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप रात नौ बजकर 21 मिनट पर आया और इसका केंद्र करगिल से 148 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था.इसमें कहा गया है कि भूकंप की गहराई सतह से 10 किलोमीटर नीचे थी.

पुलिस ने बताया कि तत्काल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. लद्दाख में रविवार रात से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है.

ये भी पढ़ें-:

किसानों ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को किया खारिज, 21 फरवरी को करेंगे दिल्ली मार्च

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India ने किया लंबी दूरी की Hypersonic Missile का सफल परीक्षण, Rajnath Singh ने कहा- ऐतिहासिक क्षण
Topics mentioned in this article