महाराष्ट्र के हिंगोली में भूकंप के झटके (सांकेतिक फोटो)
महाराष्ट्र के हिंगोली में आज भूकंप के झटके (Maharashtra Hingoli Earthquake) महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, हिंगोली में भूकंप सोमवार सुबह 5 बजकर 9 मिनट पर आया.रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई. एनसीएस के मुताबिक, भूकंप आज सुबह 5 बजकर 9 मिनट पर 5 किमी की गहराई पर आया.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि हिंगोली में आए भूकंप की तीव्रता: 3.5 रही, लंबाई: 77.34, गहराई: 5 किमी थी.
ये भी पढ़ें-उत्तरकाशी सुरंग हादसा: फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए 5-विकल्प योजना पर किया जा रहा काम
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Owaisi Hijab PM Statement | PM In हिजाब, ओवैसी का मजहबी ख्वाब? | Mic On Hai














