New Delhi, India के निकट 2.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके
New Delhi:
Delhi Earthquake : देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इसमें जानमाल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है.नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार सुबह New Delhi, India के निकट रिक्टर पैमाने पर 2.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र New Delhi, India से 47 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व (NNE) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 10:11 AM बजे सतह से 16 किलोमीटर की गहराई में आया.
भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:
क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.
Featured Video Of The Day
आज की 3 बड़ी खबरें | India Win ICC CT 2025 | Budget Session |Holi Celebrations In Barsana & Nandgaon