Maharashtra में Kolhapur के निकट भूकंप के झटके
Kolhapur:
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह Kolhapur में Maharashtra के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Kolhapur, Maharashtra, India से 171 किलोमीटर पूर्व (E) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 2:21 AM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.
भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:
क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Owaisi Hijab PM Statement | PM In हिजाब, ओवैसी का मजहबी ख्वाब? | Mic On Hai














