Jammu & Kashmir में Alchi(Leh) के निकट भूकंप के झटके
Alchi(Leh):
जम्मू-कश्मीर में शनिवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके लेह के अलची इलाके में आए. हालांकि इन झटकों से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार रात्रि Alchi(Leh) में Jammu & Kashmir के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Alchi(Leh),Jammu & Kashmir,India से 103 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम (SSW) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 9:59 PM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.
भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:
क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.
Featured Video Of The Day
Pakistan का U-Turn, UAE से मैच के लिए Stadium पहुंची PAK Team | Asia Cup 2025 Big Breaking News