Andhra Pradesh में kakinada के निकट भूकंप के झटके
kakinada:
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा इलाके में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. धरती डोलने के बीच लोग अपने घरों से बाहर आ गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर kakinada में Andhra Pradesh के निकट रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र kakinada, Andhra Pradesh, India से 296 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व (SSE) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 12:35 PM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया. हालांकि अभी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.
भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:
क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.
Featured Video Of The Day
Top National News: Operation Sindoor की सफलता को लेकर BJP आज से देशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी