Delhi Dwarka Fire News: द्वारका में जलते फ्लैट में बेबस पिता ने दो बच्चों को नीचे फेंका, फिर खुद भी कूदा, तीनों की मौत, खौफनाक वीडियो आया सामने

पुलिस के अनुसार, दो बच्चे (10 से 12 साल की उम्र का एक लड़का और एक लड़की) खुद को बचाने के लिए आठवीं मंजिल की बालकनी से कूद गए. घायल अवस्था में उन्हें आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाद में उनके पिता यश यादव (35) ने भी उसी बालकनी से छलांग लगा दी. उन्हें आईजीआई अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 के सबद अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई. मौके पर 8 दमकल गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग से बचने के लिए छठी मंजिल से कूदने के कारण 3 की मौत हो गई. वीडियोज में अपार्टमेंट बिल्डिंग आग में घिरी हुई दिख रही थी और खिड़कियों से आग की तेज लपटें निकल रही थीं. इसी आग से बचने के लिए एक ही परिवार के तीन लोगों (2 बच्चे और एक पिता) ने बालकनी से छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौत हो गयी.

पुलिस के अनुसार, दो बच्चे (10 से 12 साल की उम्र का एक लड़का और एक लड़की) खुद को बचाने के लिए आठवीं मंजिल की बालकनी से कूद गए. घायल अवस्था में उन्हें आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाद में उनके पिता यश यादव (35) ने भी उसी बालकनी से छलांग लगा दी. उन्हें आईजीआई अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने बताया कि यादव की पत्नी और भतीजी को भी घायल अवस्था में आकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यादव का फ्लेक्स बोर्ड का कारोबार था. यह परिवार इमारत की ऊपरी दो मंजिलों पर डुप्लेक्स में रहता है.

इस घटना के दृश्यों में सेक्टर 13 स्थित ‘सपथ सोसाइटी' की इमारत से आग की लपटें और घना धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है जबकि नीचे लोग अपनी-अपनी बालकनी में हैं और मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि आग एमआरवी स्कूल के पास स्थित हाउसिंग अपार्टमेंट की आठवीं और नौवीं मंजिल पर लगी. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, विभाग को सुबह 10.01 बजे आग लगने की सूचना मिली.

Advertisement

शुरू में दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी, लेकिन आग की भीषण स्थिति स्पष्ट होने पर दमकल की और गाड़ियां घटनास्थल भेजी गईं. आग को काफी दूर से देखा जा सकता था. मौके पर मौजूद एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ऊपरी मंजिलों से काला धुआं निकल रहा था और सातवीं मंजिल के फ्लैट से लपटें निकल रही थीं.

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में राहगीरों को अपने मोबाइल फोन पर आग की तस्वीरें लेते हुए देखा जा सकता है. एक महिला द्वारा पास की इमारत से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में एक आवाज़ सुनाई दे रही है, जिसमें कहा गया है, 'भगवान उनकी मदद करें!'

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सोसाइटी के सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, तथा बिजली और पीएनजी कनेक्शन जैसी सभी आवश्यक सेवाएं बंद कर दी गई हैं.' उन्होंने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण और दिल्ली नगर निगम को इमारत की संरचनात्मक स्थिरता का आकलन करने के लिए सूचित कर दिया गया है.

जो लोग इमारत से बाहर निकल पाए, उन्होंने अंदर फंसे लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की. छठी मंजिल पर मौजूद लोगों को खिड़कियां तोड़ते देखा गया. जो लोग निचली मंजिलों पर थे, वे जल्दी बाहर निकलने में कामयाब रहे. लेकिन जो लोग ऊपर थे, उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

Advertisement

एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “हमने देखा कि कुछ लोग बालकनी पर चढ़कर मदद के लिए संकेत देने की कोशिश कर रहे थे.” आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. आग बुझाने का काम अब भी जारी है और घटनास्थल पर एक दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां तैनात हैं.

Featured Video Of The Day
Shilpa Shetty और Raj Kundra पर लगा 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, कपल का आरोपों से इनकार