Durg City Election Results 2023: जानें, दुर्ग सिटी (छत्तीसगढ़) विधानसभा क्षेत्र को

दुर्ग सिटी विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 201842 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 64981 ने कांग्रेस उम्मीदवार अरुण वोरा को वोट देकर जिताया था, जबकि 43900 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी चंद्रिका चंद्राकर 21081 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में 7 तथा 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के मध्य क्षेत्र में मौजूद है दुर्ग जिला, जहां बसा है दुर्ग सिटी विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 201842 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अरुण वोरा को 64981 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार चंद्रिका चंद्राकर को 43900 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 21081 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में दुर्ग सिटी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अरुण वोरा ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 58645 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हेमचंद यादव को 53024 वोट मिल पाए थे, और वह 5621 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में दुर्ग सिटी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हेमचंद यादव को कुल 53803 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 53101 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 702 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
NDTV India Samvad: जजों पर Social Media Trolling का कितना असर? Former CJI DY Chandrachud से जानें
Topics mentioned in this article