दिल्ली में आंधी और बारिश की वजह से कई उड़ाने हुई प्रभावित, जगह-जगह भरा पानी

खराब मौसम के कारण यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर विमान परिचालन प्रभावित रहा. विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने तड़के 3 बजकर 59 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर बताया कि दिल्ली में प्रतिकूल मौसम की वजह से विमान संचालन में अस्थायी बाधाएं पैदा हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में आंधी और बारिश की वजह से कई उड़ाने हुई प्रभावित, जगह-जगह भरा पानी
(फाइल फोटो)

दिल्ली में रातभर भारी बारिश और आंधी के कारण विमान परिचालन बाधित हुआ, पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में जलभराव हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने देर रात 11 बजकर 30 मिनट से सुबह पांच बजकर 30 मिनट के बीच छह घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की और इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. इस वजह से 49 फ्लाइट्स को रात में डाइवर्ट किया गया था और आज भी कई फ्लाइट्स की टाइमिंग में बदलाव हो सकता है.

बारिश के कारण मोती बाग, मिंटो रोड, दिल्ली छावनी और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग समेत राष्ट्रीय राजधानी की कई सड़कों पर जलभराव हो गया. इसके अलावा, कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए.

खराब मौसम के कारण यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर विमान परिचालन प्रभावित रहा. विमानन कंपनी ‘इंडिगो' ने तड़के 3 बजकर 59 मिनट पर ‘एक्स' पर एक पोस्ट कर बताया कि दिल्ली में प्रतिकूल मौसम की वजह से विमान संचालन में अस्थायी बाधाएं पैदा हुई हैं.

Advertisement

विमानन कंपनी ने कहा कि मौसम धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है लेकिन हवाई क्षेत्र में कुछ अवरोध बना हुआ है. उसने कहा, ‘‘हम आपको आश्वस्त करते हैं कि परिस्थितियां अनुकूल होने के साथ ही उड़ानों की आवाजाही फिर से शुरू की जाएगी.'' उसने सुबह पांच बजकर 54 मिनट पर एक अन्य पोस्ट में बताया कि दिल्ली में आसमान साफ ​​होने के साथ ही उड़ानों का संचालन सामान्य हो गया है.

Advertisement

वहीं एयर इंडिया ने भी एक एडवाइजरी जारी की है. अपनी एडवाइजरी में एयर इंडिया ने कहा, "कल रात आंधी और तेज़ हवाओं ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में उड़ान संचालन को प्रभावित किया. इस वजह से हमारे दिल्ली हब से आने-जाने वाली कुछ उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. इस वजह से पूरे दिन हमारी उड़ान अनुसूची पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है. जबकि हम परेशानी कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, हम अपने मेहमानों से अनुरोध करते हैं कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति की जाँच करें."

Advertisement

विमानों के आवागमन पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम' पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के संचालन में विलंब हुआ और कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं तथा प्रस्थान में औसतन 30 मिनट से अधिक की देरी हुई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sonam Raghuvanshi के पास मिला दूसरा मंगलसूत्र, किस से की थी पहले शादी? | Indore Missing Couple