दिल्ली में कोहरे का कोहराम, 300 फ्लाइट्स अटकीं, कई ट्रेनों पर भी लगा ब्रेक

खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह से बुधवार को IGI एयरपोर्ट पर 100 फ्लाइट्स लेट हुई थीं. आज ट्रेनों पर भी इसका असर देखा जा रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाली करीब 35 से 40 ट्रेनें (Train Delay Due To Fog) देरी से चल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धुंध और कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट.
दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather Update) में बुधवार से मौसम का मिजाज अचानक बदल सा गया है. सुबह स्मोग के साथ आसमान में बिछी धुंध की चादर आज भी वैसी ही है. दिल्ली वाले स्मॉग, कोहरा (Smog Fog) और ठंड की ट्रिपल मार झेल रहे हैं. इसकी वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ कही है. खासतौर पर हवाई और ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री ज्यादा परेशान हैं. खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की घनी परत छा जाने से दृश्यता कम होने के कारण गुरुवार को दिल्ली में कई उड़ान परिचालन प्रभावित हुई. फ्लाइटरडार 24 के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर 300 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है.फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट के अनुसार, सुबह 12 बजे से दिल्ली आने वाली कुल 115 उड़ानें और राजधानी से प्रस्थान करने वाली 226 उड़ानें विलंबित हुईं. इसमें कहा गया है कि आगमन में औसतन 17 मिनट की देरी और प्रस्थान में औसतन 54 मिनट की देरी हो रही है. वहीं इस वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाली करीब 35 से 40 ट्रेनें 3 से 17 घंटे तक देरी से चल रही हैं.बिहार और साउथ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाली कई ट्रेनें भी लेट हो गई हैं.

देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट देखिए

ट्रेन का नामकितनी देरी से चल रही
सीएसएमटी एएसआर एक्सप्रेस1 घंटा 37 मिनट
आईएनडीबी NDLS सुपरफास्ट1 घंटा 7 मिनट
मालवा एक्सप्रेस1 घंटा 26 मिनट
DADN SVDK SF2 घंटे 43 मिनट
बिहार एस क्रांति1 घंटा 1 मिनट
श्रमजीवी1 घंटा 33 मिनट
महाबोधि2 घंटे 3 मिनट
गोरखधाम1 घंटा 9 मिनट
पूर्वा1 घंटा 5 मिनट
वैशाली2 घंटे 5 मिनट
काशी वी नाथ5 घंटे 41 मिनट
BJU NDLS7 घंटे 20 मिनट 

घने कोहरे की वजह से ट्रेने तो देरी से चल ही रही हैं. इसके साथ ही कई एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी कम रही. सुबह 9 बजे तक 1000 मीटर से कम विजिबिलिटी रिपोर्ट करने वाले हवाई अड्डों की डिटेल यहां मौजूद है.खराब मौसम की वजह से गुरुवार की सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर भी विजिबिलिटी कम रही. जिस वजह से विशेष सुरक्षा उपाय लागू किए गए. आईजीआई हवाई अड्डे पर हर दिन करीब 1,400 उड़ानों की आवागमन होता है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सुबह सात बजे'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'दिल्ली हवाई अड्डे पर कम विजिबिलिटी की स्थिति में उपयोगी विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं. सभी उड़ानों का संचालन वर्तमान में सामान्य हैं.
 

शहरकितनी विजिबिलिटी
पंजाब का अमृतसर 50
पंतनगर200
दिल्ली सफदरजंग250
दिल्ली IGI500
लुधियाना500
पठानकोट500
आगरा800
लखनऊ900

डीआईएएल ने यात्रियों से अपील की कि वे फ्लाइट्स की ताजा जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें. इंडिगो एयरलाइन ने कल देर रात दो बजकर 37 मिनट पर एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि आज सुबह कोहरे की वजह से अमृतसर, वाराणसी और दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.  बुधवार को कम दृश्यता की वजह से करीब 10 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया था और कई फ्लाइट्स लेट भी हुई थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: LG ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, AAP और BJP ने क्या कहा?