'कभी एक टमाटर तो कभी एक भटा देकर', DSP ने 14 साल बाद संघर्ष के दिनों वाले दोस्त को कुछ यूं किया याद, पढ़कर भावुक हो जाएंग आप

DSP संतोष पटेल अपने संघर्ष के दिनों में भोपाल में सलमान नाम के एक शख्स से सब्जियां मुफ्त में लिया करते थे. बाद में उनकी उनसे दोस्ती हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डीएसपी ने अपने पुराने दोस्त को किया याद
नई दिल्ली:

एक कहावत है ना कि जो सुख में आपके साथ हो उसे भले एक बार लिए भूल जाओ तो ठीक लेकिन जिसने दुख और तकलीफ में आपका साथ दिया हो उसे ताउम्र भूलने की गलती नहीं करनी चाहिए. इस कहावत को सही साबित किया है डीएसपी संतोष पटेल ने.दरअसल, इन दिनों संतोष पटेल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने संघर्ष के दिनों के दोस्त से 14 साल बाद मिलते दिख रहे हैं. उनका यह दोस्त कोई और नहीं बल्कि एक सब्जी बेचने वाला शख्स है. संघर्ष के दिनों में उनका यह दोस्त उन्हें मुफ्त में सब्जियां दिया करता था. 

डीएसपी संतोष पटेल ने खुद शेयर किया था वीडियो 

डीएसपी संतोष पटेल ने अपने इस दोस्त का वीडियो अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है. उन्होंने इस पोस्ट में अपने दोस्त के लिए लिखा कि सलमान ख़ान से भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के समय मुलाक़ात हुई थी। ये हमारी भावनाओं को समझकर फ्री में सब्ज़ी दे दिया करते थे।14 साल बाद जब अचानक मिले तो दोनों बहुत खुश हुए।बुरे समय में साथ निभाने वाले को भूल जाना किसी पाप से कम नहीं।बंदे में एक दोष न हो, बंदा ऐहसान फ़रामोश न हो. 

Advertisement

उन्होंने इस वीडियो में अपने दोस्त के लिए कहा कि जब संघर्ष के दिन याद आते हैं तो कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जिनको यादकर मन खुश हो जाता है. जब हम पढ़ते थे भोपाल में तो एक सलमान भाई ट्रांसफर के नीचे एक सब्जी का ठेला लगाते थे. आज जब इनसे करीब 14 साल मिला तो ये मुझे वहीं दिखे. तो मैं इनसे मिलने चला आया. जीवन में जिसने एहसान किया है उसे हमेशा याद करते रहना चाहिए. जिसने संघर्ष के दिनों में हमारा साथ दिया हो उसे कभी नहीं भूलना चाहिए.

Advertisement

संतोष पटेल ने इस वीडियो में बताया है कि भोपाल में वह 2009 से 2013 तक यहीं रहे थे. उस दौरान जब उनके पास खाने का कुछ नहीं होता था वो अपने दोस्त से एक टमाटर और कोई दूसरी सब्जी ऐसे ही ले लिया करते थे. दोस्त से मिलने के बाद जाते-जाते डीएसपी संतोष पटेल ने उसे अपना फोन नंबर दिया और कहा कि नंबर रखे रखना कभी कोई जरूरत हो तो जरूर बताना. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: 71% आदिवासी मतदाताओं का गणित किसके पक्ष में? | Hemant Soren
Topics mentioned in this article