प्लेन से करती थीं ड्रग्स की तस्करी... 75 करोड़ रुपये एमडीएमए के साथ 2 विदेशी महिलाएं गिरफ्तार

Drugs Smuggling: मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह कार्रवाई छह महीने पहले हुई एक गिरफ्तारी से जुड़ी हुई है, जब पुलिस ने मंगलुरु में हैदर अली नामक व्यक्ति को 15 ग्राम एमडीएमए के साथ पकड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Drugs Smuggling: पुलिस ने रविवार को बताया कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर दो नाइजीरियाई महिलाओं को 37 किलोग्राम से ज़्यादा ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कीमत 75 करोड़ रुपये है. यह कर्नाटक में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग खेप है.

मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि 31 वर्षीय बंबा फैंटा और 30 वर्षीय अबिगेल एडोनिस नामक दो महिलाओं को दिल्ली से एयरपोर्ट पर उतरते समय गिरफ्तार किया गया. वे अपने ट्रॉली बैग में एमडीएमए लेकर जा रही थीं.

मुंबई-बंगलुरु की 59 यात्राएं की

महिलाओं के पास से चार मोबाइल फोन, पासपोर्ट और 18,000 रुपये नकद भी बरामद किए गए. वे दिल्ली में रहती थीं और पूरे भारत में एमडीएमए की तस्करी में शामिल थीं. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने ड्रग्स को लाने और पहुंचाने के लिए हवाई मार्गों का इस्तेमाल किया और पिछले साल मुंबई की लगभग 37 और बंगलुरु की 22 यात्राएं कीं. फैंटा 2020 में बिजनेस वीजा पर भारत आई थी, जबकि एडोनिस 2016 से देश में रह रही है. अग्रवाल ने कहा कि दोनों महिलाएं पिछले 1-2 सालों से ड्रग कार्टेल में शामिल थीं.

मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने बताया कि यह कार्रवाई छह महीने पहले हुई एक गिरफ्तारी से जुड़ी हुई है, जब पुलिस ने मंगलुरु में हैदर अली नामक व्यक्ति को 15 ग्राम एमडीएमए के साथ पकड़ा था. उन्होंने बताया कि आगे की जांच के बाद अधिकारियों को पीटर नामक एक नाइजीरियाई नागरिक का पता चला, जिसे बंगलुरु में 6 किलोग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Update: यूक्रेन पर रूसी हमले को बताया 'गलती', Trump कब तक रहेंगे Putin पर नरम?