कम टेस्‍ट और टीकाकरण के कारण देश में कोरोना केसों में आई गिरावट

पिछले कुछ सप्‍ताह से दिल्‍ली सहित कई राज्‍य वैक्‍सीन की कमी का सामना कर रहे हैं. महाराष्‍ट्र में कई टीकाकरण केंद्रों को बंद करने की नौबत आई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिल्‍ली सहित कई राज्‍य इस समय वैक्‍सीन की कमी का सामना कर रहे हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी के साथ-साथ कोरोना टीकाकरण की संख्‍या में भी कुछ कमी आई है. इसके चलते कोरोना के संभावित तीसरी लहर के आने की चिंता भी बढ़ रही है, विशेषज्ञों का मानना है कि इस लहर में बच्‍चे ज्‍यादा प्रभावित हो सकते हैं. आधिकारिक डेटा बताते हें कि कोरोना टेस्‍ट की संख्‍या में भी कमी है. जहां दुनियाभर के विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना प्रकोप के समय टेस्‍ट की संख्‍या बढ़ाना चाहिए, वहीं देश में हालात इसके उलट हैं, यहां टेस्‍ट की मौजूदा आंकड़े देश की मौजूदा क्षमता और तुलनात्‍मक प्रतिशत से कम हैं. 

पिछले माह के टीकाकरण के आंकड़े चार सप्‍ताह में आई गिरावट को दिखाते हैं. यह संख्‍या 32.7 लाख से कम होकर 6.9 लाख तक आ गई है.

1.8 मिलियन वैक्‍सीनेशन प्रतिदिन की मौजूदा दर से देश की 80 फीसदी आबादी का टीकाकरण करने में तीन वर्ष से अधिक समय लगेगा. हर्ड इम्‍युनिटी (Herd immunity) के लिए इस जादुई आंकड़े की जरूरत है. सरकार, देश के 1.112 अरब लोगों को 31 दिसंबर तक वैक्‍सीनेट करने का टारगेट हासिल करना चाहती है, इसके लिए रोज 8.95 मिलियन लोगों का टीकाकरण करने की जरूरत होगी.

Advertisement

पिछले कुछ सप्‍ताह से दिल्‍ली सहित कई राज्‍य वैक्‍सीन की कमी का सामना कर रहे हैं. महाराष्‍ट्र में कई टीकाकरण केंद्रों को बंद करने की नौबत आई है. 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू करने वाले दिल्‍ली में भी ऐसी ही स्थिति है. दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि उनके पास केवल तीन दिन का वैक्‍सीन स्‍टॉक बचा है. उन्‍होंने बताया कि केंद्र सरकार ने हमें सूचित किया है कि 18 से 44 वर्ष के लोगों के ग्रुप के लिए वह इस माह और वैक्‍सीन नहीं भेजेगा.

Advertisement

भारत में इस समय मुख्‍य रूप से दो वैक्‍सीन निर्माता, सीरम इंस्‍टीट्यूट और भारत बायोटेक, वैक्‍सीन की सप्‍लाई कर रहे हैं. इसके अलावा हाल ही में रूसी वैक्‍सीन स्‍पूतनिक V को भी भारत में उपयोग की मंजूरी दी गई है. केंद्र सरकार को उम्‍मीद है कि जुलाई या अगस्‍त में कोरोना वैक्‍सीन की सप्‍लाई की स्थिति में सुधार हो जाएगा. 

Advertisement

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आश्‍वस्‍त किया है कि जुलाई-अगस्‍त में देश में पर्याप्‍त वैक्‍सीन उपलब्‍ध होंगी. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी कहा है कि जुलाई माह के अंत तक देश में टीकाकरण का आंकड़ा 51.6 करोड़ तक पहुंच जाएगा.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Abu Azmi Aurangzeb controversy: औरंगजेब वाले बयान पर Abu Azmi ने दी सफाई
Topics mentioned in this article