श्रीनगर हवाई अड्डे और अवंतीपोरा एयरबेस पर ड्रोन हमले नाकाम

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि जम्मू, सांबा और पड़ोसी पंजाब के पठानकोट जिले में भी ड्रोन देखे गए. श्रीनगर में मस्जिदों के लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल कर कहा गया कि स्थानीय लोग एहतियात के तौर पर अपने घरों की लाइटें बंद रखें .

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

श्रीनगर हवाई अड्डे और दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा एयरबेस समेत कई प्रतिष्ठानों पर ड्रोन हमलों को शुक्रवार देर रात नाकाम कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने के प्रयास को नाकाम कर दिया था.

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर में बारामूला से लेकर दक्षिण में भुज तक, अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ लगती नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं.

सेना ने कहा कि ड्रोन बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लक्की नाला में देखे गए. अधिकारियों ने बताया कि रात करीब नौ बजे श्रीनगर हवाई अड्डे के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया, जिसके बाद हमले को रोकने के लिए ब्लैकआउट कर दिया गया.

ड्रोन को सेना ने मार गिराया. हालांकि, विस्फोटों से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में अवंतीपोरा एयरबेस के पास एक अन्य ड्रोन को मार गिराया गया.

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में कुछ संवेदनशील प्रतिष्ठानों के नजदीक ड्रोन हमलों को भी नाकाम कर दिया गया. उन्होंने कहा कि एक सशस्त्र ड्रोन ने फिरोजपुर में एक नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि घायलों का उपचार किया गया तथा क्षेत्र को साफ किया गया. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले शाम को जम्मू क्षेत्र और दक्षिण कश्मीर में धमाकों की आवाज सुनी गई और सायरन बजने लगे और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों अंधेरा कर दिया गया.

Advertisement

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि जम्मू, सांबा और पड़ोसी पंजाब के पठानकोट जिले में भी ड्रोन देखे गए. श्रीनगर में मस्जिदों के लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल कर कहा गया कि स्थानीय लोग एहतियात के तौर पर अपने घरों की लाइटें बंद रखें .

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के उधमपुर और नगरोटा में भी ड्रोन देखे गए. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: PCB ने Pakistan Super League के शेष मैच Suspend किए | Cricket
Topics mentioned in this article