मुंबई में बुजुर्ग महिला को कार से कुचलने के बाद वाहन चालक ने किया नेकी का ढोंग, गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, केनी के बेटे से मिली तहरीर के आधार पर सियोन थाना पुलिस ने अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस ने बताया कि मध्य मुंबई के सियोन में मंदिर जाने के लिए निकलीं पुष्पा धनजी केनी को सड़क पार करने के दौरान एक कार ने टक्कर मार दी.
मुंबई:

मुंबई में पिछले सप्ताह 73 साल की बुजुर्ग महिला को कार से कुचलने के बाद खुद को भला मानस साबित करने के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाने और घटना को महज दुघर्टना साबित करने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मध्य मुंबई के सियोन में मंदिर जाने के लिए निकलीं पुष्पा धनजी केनी (73) को सड़क पार करने के दौरान एक कार ने टक्कर मार दी.

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी इस्माल अंसारी ने दावा किया कि 10 सितंबर को सड़क पार करते हुए महिला अचानक बेहोश हो गयीं और उसकी गाड़ी के सामने गिर गयीं. उन्होंने बताया कि (चालक की) गलती सीसीटीवी फुटेज की मदद से स्थापित हुई है. अधिकारी ने बताया कि केनी को अपनी कार से टक्कर मारने के बाद अंसारी ने बुजुर्ग महिला मोबाइल से उनकी बेटी को कॉल किया और बताया कि चक्कर आने के बाद वह सड़क पर गिर गयी थीं और वह उन्हें सियोन अस्पताल ले जा रहा है. केनी की बेटी मध्य रेलवे में मुख्य बुकिंग लिपिक है.

अधिकारी के अनुसार, अंसारी ने केनी की बेटी से अस्पताल पहुंचने को कहा और जब वह अस्पताल पहुंची तब उसने उसकी मां को समय से मदद पहुंचाने को लेकर अंसारी को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि लेकिन अगले ही दिन इलाज के दौरान केनी की मौत हेा गयी और उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. सियोन थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब संबंधित इलाके का पिछले शनिवार का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तब पता चला कि बुजुर्ग महिला केनी को अंसारी ने अपनी कार से टक्कर मारी थी.

Advertisement

अधिकारी ने यह फुटेज केनी के बेटे और कार चालक को भी दिखाया. पुलिस के अनुसार, केनी के बेटे से मिली तहरीर के आधार पर सियोन थाना पुलिस ने अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka में डकैतों का आतंक, ATM, Bank डकैती के बाद सड़क पर लूट | Mysuru News
Topics mentioned in this article