DRI ने 26 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्राचीन कलाकृतियां और सामान जब्त किया

डीआरआई ने संयुक्त अरब अमीरात के जेबेल अली से आयात किए जा रहे एक इम्पोर्ट कंटेनर की जांच की तो ऐतिहासिक महत्व का सामान मिला

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डीआरआई ने आयात की गई कीमती कलाकृतियां और प्राचीन सामान जब्त किया है.
नई दिल्ली:

दुनिया की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के अपने संकल्प को जारी रखते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने प्राचीन वस्तुएं और ऐतिहासिक कलाकृतियां जब्त की हैं. इनकी बाजार में अनुमानित कीमत 26.8 करोड़ रुपये है.

एक खास खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई ने संयुक्त अरब अमीरात के जेबेल अली से आयात किए जा रहे एक इम्पोर्ट कंटेनर की पहचान की. उसकी विस्तृत जांच सीमा शुल्क विभाग ने की.

जांच के दौरान कंटेनर में पुरानी मूर्तियां, पुराने बर्तन, पेंटिंग, प्राचीन फर्नीचर और अन्य मूल्यवान विरासती सामान पाया गया. इसमें कुछ सामान 19वीं सदी का है. इनमें से कई वस्तुएं कीमती पत्थरों, सोने, चांदी से बनी हैं या फिर उन पर सोने/चांदी की परत चढ़ी हुई है. जब्त की गई अधिकांश वस्तुएं यूरोपीय देशों, विशेषकर ब्रिटेन और नीदरलैंड की हैं. कस्टम्स से बचने के लिए खेप का मूल्य बहुत कम आंका गया था.

ऐसी वस्तुओं की अवैध बाजार में भारी मांग है. इस मामले की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द
Topics mentioned in this article