डीआरआई ने तमिलनाडु के पास समुद्र से बरामद किया 4.9 किलोग्राम सोना

शनिवार को समुद्र में व्यापक तलाश अभियान चलाये जाने के बाद, सोना बरामद कर लिया गया. सोने की छड़ों का कुल वजन 4.9 किग्रा है और इसका मूल्य 3.43 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
रामनाथपुरम (तमिलनाडु:

तटरक्षक बल और सीमा शुल्क विभाग के एक संयुक्त अभियान में, राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने श्रीलंका से तस्करी करने के बाद समुद्र में फेंका गया तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना बरामद किया है. शनिवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि एजेंसियों ने पांच अप्रैल को समुद्र से कुल 4.9 किलोग्राम सोना बरामद किया.

विज्ञप्ति के अनुसार, तटरक्षक बल और रामनाथपुरम की सीमा शुल्क इकाई के साथ एक संयुक्त अभियान में डीआरआई ने मंडपम के वेदलाई तट के निकट समुद्र से 4.9 किलोग्राम सोना बरामद किया. विज्ञप्ति में कहा गया है कि मछली पकड़ने की नौका के जरिये श्रीलंका से तस्करी कर सोना लाये जाने की खुफिया जानकारी प्राप्त होने के बाद डीआरआई और तटरक्षक के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की.

इसमें कहा गया है कि चार अप्रैल को अधिकारियों ने बीच समुद्र में एक संदिग्ध नौका की पहचान की और उसका पीछा कर उसे रोक लिया, तभी नौका पर सवार व्यक्तियों में से एक ने एक बक्सा समुद्र में फेंक दिया. विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘उक्त नौका पर तीन लोग सवार थे, जिन्होंने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि समुद्र में फेंके गए बक्से में श्रीलंका से तस्करी कर लाया गया सोना था.''

शनिवार को समुद्र में व्यापक तलाश अभियान चलाये जाने के बाद, सोना बरामद कर लिया गया. सोने की छड़ों का कुल वजन 4.9 किग्रा है और इसका मूल्य 3.43 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shamli Fraud Pujari: शामली में नकली पुजारी का भांडाफोड़, चौंकाने वाले खुलासे
Topics mentioned in this article