"युवाओं के सपने सच्‍चे मगर राजा के वादे झूठे" : राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश का ध्यान भटकाने का कितना भी प्रयास कर लें’, वह रोजगार का विषय उठाते रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘बेतहाशा महंगाई से जूझती जनता तो कटौती करके जैसे-तैसे जी रही है. 
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश का ध्यान भटकाने का कितना भी प्रयास कर लें', वह रोजगार का विषय उठाते रहेंगे. उन्होंने ट्विटर पर एक चार्ट साझा किया जिसमें दर्शाया गया है कि कई सरकारी इकाइयों में नौकरियां खत्म हो गई हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘युवाओं के सपने सच्चे हैं, मगर ‘राजा' के वादे झूठे, और भाषण खोखले. अगर निष्ठा और ईमानदारी से काम किया, तो रोज़गार बढ़ने की जगह घटे कैसे? मैं जनता के मुद्दे उठाता रहूंगा, चाहे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) देश को जितना भी भटकाने की कोशिश करें.''

उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि उत्तर प्रदेश में चुनाव खत्म होने के बाद मुफ्त राशन की सुविधा भी खत्म हो गई है. राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यूपी में चुनाव ख़त्म, मुफ़्त राशन ख़त्म. उत्तर प्रदेश में अब अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा फ्री राशन. अब सरकारी राशन की दुकानों से गरीबों को 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गेहूं और 3 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चावल मिलेगा.''

Advertisement

उन्होंने दावा किया, ‘‘बेतहाशा महंगाई से जूझती मध्यम वर्ग की जनता तो कटौती करके जैसे-तैसे जी रही है, लेकिन ग़रीब जनता अब दो वक़्त की रोटी के लिए भी तरसेगी. 'मुफ़्त राशन' और 'धन्यवाद मोदी जी' के बड़े-बड़े पोस्टर एक बार फ़िर सिर्फ़ चुनावी जुमले साबित हुए. 'मित्रों' की सरकार को देश की जनता की कोई फ़िक्र नहीं है.''

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav पर विवादित टिप्पणी को लेकर बड़ा एक्शन, 6 पुलिसकर्मी निलंबित | Firozabad | UP News
Topics mentioned in this article