परमाणु हथियार ले जाने मे सक्षम अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, 2000 KM तक साधेगी निशाना

ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह 10: 55 बजे एक ‘मोबइल लॉन्चर’ से अग्नि सीरीज की नई मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई मिसाइल 1000-2000 KM तक सटीक निशाना साध सकती है
नई दिल्‍ली:

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने अग्नि सीरीज की नई मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण किया. सुबह 10.55 बजे ओडिशा के तट के पास डॉ अब्दुल कलाम टापू पर इसका परीक्षण किया गया. यह मिसाइल सभी पैमानों पर सटीक पाई गई है. डीआरडीओ के एक सूत्र ने बताया कि नई मिसाइल 1000-2000 KM तक सटीक निशाना साध सकती है , यह परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है. मिसाइल अग्नि-1 मिसाइल का उन्नत संस्करण है.

DRDO ने बताया किन मरीजों पर असरदार होगी कोरोना की 2-DG दवा, किन्हें हो सकता है इससे नुकसान

ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह 10: 55 बजे एक ‘मोबइल लॉन्चर' से अग्नि सीरीज की नई मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण किया गया. तट रेखा के साथ परिष्कृत अत्याधुनिक ‘ट्रैकिंग रडार' द्वारा इसके प्रक्षेप पथ की निगरानी की गई थी. परमाणु सक्षम मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है.

Topics mentioned in this article