Dr. Ambedkar Nagar-Mhow Election Results 2023: जानें, डॉ अम्बेडकर नगर - महू (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को

डॉ अम्बेडकर नगर - महू विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 245364 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 97009 ने बीजेपी उम्मीदवार उषा ठाकुर को वोट देकर जिताया था, जबकि 89852 वोट पा सके कांग्रेस प्रत्याशी अंतर सिंह दरबार 7157 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के मालवा क्षेत्र में मौजूद है इंदौर जिला, जहां बसा है डॉ अम्बेडकर नगर - महू विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 245364 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार उषा ठाकुर को 97009 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अंतर सिंह दरबार को 89852 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 7157 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में डॉ अम्बेडकर नगर - महू विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 89848 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अंतर सिंह दरबार को 77632 वोट मिल पाए थे, और वह 12216 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में डॉ अम्बेडकर नगर - महू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय को कुल 67192 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अंतर सिंह दरबार दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 57401 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 9791 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha
Topics mentioned in this article