बिहार के सिवान में डबल मर्डर! एक व्यक्ति ने मां और भाई की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

बयान के मुताबिक, “अवधेश का बेटा भी इस झगड़े में शामिल हो गया और अपने पिता का साथ देने लगा. दोनों ने सुशीला देवी और सूरज की चाकू घोंपकर हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिवान:

बिहार के सिवान जिले में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने मामूली विवाद में अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी मां और छोटे भाई की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, घटना के तुरंत बाद अवधेश शाह और उसके बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

सिवान पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया, “घटना बृहस्पतिवार अपराह्न उस समय हुई, जब अवधेश अपने घर पर किसी मामूली बात को लेकर अपनी मां सुशीला देवी और छोटे भाई सूरज से झगड़ रहा था.” घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलेथा गांव में हुई.

बयान के मुताबिक, “अवधेश का बेटा भी इस झगड़े में शामिल हो गया और अपने पिता का साथ देने लगा. दोनों ने सुशीला देवी और सूरज की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.” पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:- 
भोले बाबा के बहादुर नगर गांव का पुश्तैनी घर कैसा है? जानें जन्मदिन की तारीख बाबा ने क्यों बदली

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना