"दोस्ती से ज्यादा कुछ भी नहीं": भारत-रूस संबंधों पर रूसी दूत

भारत और रूस दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने नई दिल्ली में रूसी संस्कृति उत्सव के उद्घाटन के दौरान कहा कि वह वर्षों के बाद दोनों देशों के बीच पारस्परिक सांस्कृतिक त्योहारों की परंपरा को फिर से शुरू कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

भारत और रूस दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने नई दिल्ली में रूसी संस्कृति उत्सव के उद्घाटन के दौरान कहा कि वह वर्षों के बाद दोनों देशों के बीच पारस्परिक सांस्कृतिक त्योहारों की परंपरा को फिर से शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह महोत्सव रूस और भारत के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर खास होगा.

हिंदी में एक लोकप्रिय कहावत पर प्रकाश डालते हुए राजदूत ने कहा कि दोस्ती से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है और त्योहार का मिशन लोगों से लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाना है.

रूसी राजदूत ने कहा, "आज हम रूस और भारत के पारस्परिक सांस्कृतिक उत्सवों की अद्भुत परंपरा को फिर से शुरू कर रहे हैं. इस साल हम भारत में तीन बहुत ही प्रमुख, प्रसिद्ध समूह और नृत्य और गीत समूह लेकर आए हैं और इस विशेष वर्ष का त्योहार एक बहुत ही अच्छा होगा. रूस-भारत राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है. यह हमारे देशों के बीच समृद्ध और विविध सांस्कृतिक बंधनों, मित्रता, आपसी हित और समझ और विश्वास का एक बहुत ही ज्वलंत उदाहरण होगा."

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान प्रभावित हुआ था. 

रूसी राजदूत ने कहा, "महामारी के बाद, हम इस अद्भुत परंपरा को फिर से शुरू करते हैं जो हमारे दोनों मित्र देशों में हमेशा बहुत लोकप्रिय रही है. एक सप्ताह के समय में, हमारे भारतीय मित्र नई दिल्ली के महानगरीय शहरों में फैले कई शानदार प्रदर्शनों का आनंद लेंगे."

"दिल्ली के बाद, यह महोत्सव कोलकाता और फिर मुंबई में चलेगा और इस महीने की 29 तारीख को फिर दिल्ली में होगा. मुझे पूरा यकीन है कि भारतीय जनता प्रभावित होगी और रूस के प्रदर्शन, स्वाद और संस्कृति का आनंद लेगी.भारत में उत्सव की शुरुआत एन्सेम्बल लेजिंका के प्रदर्शन के साथ हुई, जिसने रूस की अनूठी लोक कला का प्रदर्शन किया."

ये भी पढ़ें:- 
MCD चुनाव प्रदूषित Vs मेरी चमकती दिल्‍ली का होगा : NDTV टाउनहॉल में दिल्‍ली कांग्रेस अध्‍यक्ष अनिल चौधरी
विदेशी यात्रियों को बड़ी राहत, भारत सरकार ने खत्म की Air Suvidha फॉर्म भरने की शर्त

Featured Video Of The Day
महाराष्ट्र चुनाव:Uddhav और Raj Thackeray की करारी शिकस्त,खतरे में विरासत