भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)पर निकले राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने महात्मा गांधी की यात्रा से उनकी तुलना करने पर नाराजगी जताई है. राजस्थान के दौसा जिले में यात्रा के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल की दादी ने देश की एकता-अखंडता के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए, पिता देश की एकता के लिए शहीद हो गए. आजादी के लिए महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) आए थे, जिन्होंने देश को आजाद करवाया. अब हमारे नेता राहुल गांधी आए हैं. इसपर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के अतीत से उनकी तुलना न की जाए.
राहुल गांधी ने कहा,'अभी प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा जी ने गांधी जी और मेरी तुलना की, यह बिल्कुल गलत है. गांधी जी की जगह कहीं और है और मेरी जगह कहीं और है. तुलना नहीं करनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'मैं कुछ कड़वी बातें पार्टी के साथियों से कहना चाहता हूं. राजीव गांधी जी ने जो किया, इंदिरा गांधी जी ने जो किया वे शहीद हुए. उन्होंने जो करना था किया और अच्छा किया. कांग्रेस पार्टी को हर मीटिंग में यह दोहराना नहीं चाहिए.'
राहुल गांधी ने आगे कहा, 'वह महान व्यक्ति थे, उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश की आजादी के लिए दी. 12 साल जेल काटी, उनकी जगह कोई और भर नहीं सकता है. उनकी जगह मेरा नाम भी नहीं लेना चाहिए.' राहुल बुधवार शाम को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दौसा के बगड़ी में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, 'महात्मा गांधी ने जो किया वह कर दिया. जो इंदिरा गांधी जी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल जी, राजीव गांधी ने जो किया कर दिया. अच्छा है, मगर हमें यह बोलना चाहिए कि हम जनता के लिए क्या करेंगे या क्या करने जा रहे हैं यह ज्यादा जरूरी. मेरे दिल में बात आई, कभी-कभी मैं जो दिल में आता है वह कह देता हूं तो मैं आपसे माफी मांगता हूं.'
भारत जोड़ो यात्रा वर्तमान में राजस्थान में है. राजस्थान में इस यात्रा में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन समेत कई नेता, कार्यकर्ता, टेक्नोक्रेट्स, मनोरंजन उद्योग और नागरिक समाज के प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए.
बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा में रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन कुछ समय के लिए शामिल हुए थे. इस दौरान राहुल गांधी और रघुराम राजन के बीच विचारों का एक लंबा आदान-प्रदान हुआ था.
ये भी पढ़ें:-
देश में अगली क्रांति सेवा क्षेत्र में हो सकती है : राहुल गांधी से बोले रघुराम राजन
अगर नोटबंदी के समय रघुराम राजन की सलाह ली गई होती तो अर्थव्यवस्था तबाह नहीं होती : कांग्रेस