Exclusive: "हर कैदी के अधिकार होते हैं" - राम रहीम को सातवीं बार पैरोल मिलने पर बोले हरियाणा CM खट्टर

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राम रहीम के पैरोल पर कहा, "जेल मैन्युअल के हिसाब से पैरोल तय होता है. राम रहीम यूपी में रूकते हैं. पैरोल के दौरान हरियाणा नहीं आते."

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
हरियाणा में CM मनोहर लाल खट्टर राम रहीम को पैरोल दिए जाने को सही बताया.
चंडीगढ़:

रेप और हत्या के केस में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सातवीं बार पैरोल मिलने से हरियाणा सरकार की आलोचना हो रही है. राम रहीम को रेप के मामले में 10 साल और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हुई है. सजा मिलने के ढाई साल के अंदर उसे सातवीं बार पैरोल मिली है. राम रहीम 20 जुलाई को 30 दिन के लिए पैरोल पर बाहर आया है. इसे लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हर कैदी के अपने अधिकार होते हैं. हर कैदी को एक समय के बाद पैरोल का अधिकार है. कोई भी व्यक्ति पैरोल मांग सकता है. उसे पैरोल मांगने से नहीं रोका जा सकता."

NDTV से खास बातचीत में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "हमने बाबा राम रहीम के मामले में सबकुछ कोर्ट पर छोड़ दिया है. हर कैदी के अपने अधिकार होते हैं. हमने ये ज़रूर साफ किया है कि पैरोल पर राम रहीम सिरसा नहीं आ सकता. जेल मैन्युअल के हिसाब से पैरोल तय होता है. राम रहीम यूपी में रूकते हैं. पैरोल के दौरान हरियाणा नहीं आते. वैसे भी राम रहीम को सजा के पहले दो साल एक बार भी पैरोल नहीं दिया गया. ये कानून के हिसाब से दिया जाता है."

प्राकृतिक आपदा पर राजनीति करने में विश्वास नहीं रखता
दिल्ली में बाढ़ के खतरे को लेकर केंद्र और केजरीवाल सरकार के बीच हुई तनातनी पर खट्टर ने कहा, "ये आम आदमी पार्टी सरकार का बयान भ्रम फैलाने वाला है. मैं प्राकृतिक आपदा पर राजनीति करने में विश्वास नहीं रखता." खट्टर ने कहा, "हथिनीकुंड बैराज की अपनी क्षमता है, जो सेंट्रल वॉटर कमीशन ने निर्धारित किया है. नहरों की भी अपनी क्षमता है. ऐसा नहीं है कि यमुना के पानी से सिर्फ दिल्ली डूबी. दिल्ली के अलावा हरियाणा के 6 ज़िले भी डूबे हैं. भगवंत मान का बयान भी बाढ़ के मामले में गलत है. दिल्ली में भी हरियाणा के लोग रहते हैं हम उन्हें क्यों डुबोएंगे ?"

Advertisement

हरियाणा में बाढ़ से 500 करोड़ रुपये का नुकसान
हरियाणा में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे 6 जिलों पर भारी बताए हैं. मौसम विभाग ने करनाल, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, यमुनानगर में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बताया कि बाढ़ से राज्य में अब तक 35 लोगों की जान गई है. इस बार बाढ़ से 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Advertisement

12 जिले बाढ़ से प्रभावित
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. अब भी दो जिलों फतेहाबाद और सिरसा से पानी नहीं उतरा है. फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है. हम प्रति एकड़ नुकसान का 15000 रुपये मुआवज़ा दे रहे हैं. इस बार बारिश हमेशा से कई गुना ज़्यादा हुई है. पहाड़ों का भी पानी आया है." 

Advertisement

फतेहाबाद में बाढ़ का पानी लोगों को डरा रहा
उधर, फतेहाबाद में बाढ़ का पानी लोगों को लगातार डरा रहा है. यहां शहर के पास से गुजर रहा हाईवे की एक लेन अब दरिया में बदल गई है. हांसपुर कट के पास रोड पर दूर-दूर तक एक तरफ पानी भरा हुआ है. यह पानी शहर में प्रवेश के लिए भी आतुर है. हालांकि, अभी शहर मे बाढ़ का खतरा कम ही है.

Advertisement

हरियाणा में लिंगानुपात पर क्या बोले खट्टर?
हरियाणा में गिरते लिंगानुपात पर सीएम खट्टर ने कहा, "हमे अभी ये रिपोर्ट मिली है. लिंग अनुपात 922 से गिरकर 916 हो गया है. अभी जो जानकारी मिली है. उसके मुताबिक लोग जन्म का पंजीकरण देर से कराते हैं. हम अभी उस पर और जानकारी ले रहे हैं. हमने 2015 में जब काम शुरू किया, तो लिंग अनुपात 870 से कम था. हम इतना कह रहे हैं कि हम किसी को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे."
 

ये भी पढ़ें:-

रेप केस के दोषी राम रहीम को 2 महीने के अंदर मिली दूसरी पैरोल, 40 दिन तक यूपी के आश्रम में रहेगा

राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की पैरोल, ढाई साल में 7वीं बार जेल से आया बाहर

Featured Video Of The Day
"दोहरा रवैया क्यें?" - Adani को लेकर KTR का Rahul Gandhi को तीखा पत्र