Dongargarh Election Results 2023: जानें, डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़) विधानसभा क्षेत्र को

डोंगरगढ़ विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 194174 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 86949 ने कांग्रेस उम्मीदवार भुनेश्वर शोभाराम बघेल को वोट देकर जिताया था, जबकि 51531 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी सरोजनी बंजारे 35418 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में 7 तथा 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के मध्य क्षेत्र में मौजूद है राजनांदगांव जिला, जहां बसा है डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 194174 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार भुनेश्वर शोभाराम बघेल को 86949 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार सरोजनी बंजारे को 51531 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 35418 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में डोंगरगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सरोजनी बंजारे ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 67158 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार डॉ थानेश्वर पाटिला को 62474 वोट मिल पाए थे, और वह 4684 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रामजी भारती को कुल 57315 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी धनेश पाटिला दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 49900 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 7415 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
H-1B Visa Lottery Results For FY26 में Selection हो गया? अब Next Steps क्या हैं? | USCIS | Documents
Topics mentioned in this article