डोनाल्ड ट्रंप ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम मोदी के पॉडकास्ट को ट्रुथ सोशल पर किया शेयर

इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अपनी शिक्षा, भारत पाकिस्तान रिश्तों, चीन के साथ संबंध, रूस-यूक्रेन वॉर और अमेरिका के साथ देश के संबंधों समेत कई अन्य मुद्दों पर बात की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन घंटे से भी लंबे पॉडकास्ट को शेयर किया है. बता दें कि रविवार को अमेरिकी पॉडकास्टर और एआई रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम मोदी का यह पॉडकास्ट लाइव हुआ था. इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अपनी शिक्षा, भारत पाकिस्तान रिश्तों, चीन के साथ संबंध, रूस-यूक्रेन वॉर और अमेरिका के साथ देश के संबंधों समेत कई अन्य मुद्दों पर बात की है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे के आसपास उनके इस पॉडकास्ट को शेयर किया. अपने इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात करते हुए कहा था, 'अमेरिका के राष्ट्रपति और उनके बीच परस्पर विश्वास का रिश्ता है और वे बेहतर तरीके से एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं, क्योंकि वे हर चीज से ऊपर अपने राष्ट्रीय हितों को रखने में विश्वास करते हैं.' 

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर शेयर किया है पीएम मोदी का पॉडकास्ट.

यह भी पढ़ें : "यही वजह है कि हमारी जोड़ी जम जाती है": प्रेसीडेंट ट्रंप के साथ संबंधों पर पॉडकास्ट में पीएम मोदी

Advertisement

लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक पॉडकास्ट में मोदी ने ट्रंप की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक साहसी व्यक्ति बताया, जिसने अपने फैसले खुद किए और जो अमेरिका के प्रति अटूट रूप से समर्पित रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका यह समर्पण उस वक्त भी दिखा, जब पिछले साल चुनाव प्रचार के दौरान एक बंदूकधारी ने उन्हें गोली मार दी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amritsar Encounter News: अमृतसर एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी | Punjab News