Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 2 पैसे की बढ़त के साथ 83.25 प्रति डॉलर पर पहुंचा

Dollar vs Rupee Rate Today 22 December 2023: दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.52 पर रहा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Dollar vs Rupee Rate :पिछले कारोबारी सत्र में यानी गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.27 पर बंद हुआ था. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Dollar vs Rupee Rate Today: आज यानी 22 दिसंबर, शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupees) दो पैसे की बढ़त के साथ 83.25 पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.25 प्रति डॉलर पर खुला जो पिछले बंद भाव से दो पैसे की बढ़त है.पिछले कारोबारी सत्र में यानी गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs Rupees) 83.27 पर बंद हुआ था.

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजारों में नरम रुख, विदेशी कोषों की निरंतर निकासी और भू-राजनीतिक स्थिति के कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ती अस्थिरता ने भारतीय करेंसी की बढ़त सीमित की.

डॉलर इंडेक्स में  0.05 प्रतिशत की बढ़त

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.52 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

एफआईआई ने कल 1,636.19 करोड़ रुपये की बिकवाली की

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 1,636.19 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Featured Video Of The Day
Kartavya Path पर 76वां Republic Day: Indian Army की ताकत और संस्कृति की झलक! देखिए क्या रहा ख़ास