रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ 83.05 प्रति डॉलर जा पहुंचा

Dollar vs Rupee Rate Today 12 January 2024: दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.95 पर कारोबार कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Dollar vs Rupee Rate : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.08 प्रति डॉलर पर खुला
नई दिल्ली:

Dollar vs Rupee Rate Today:अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज यानी 12 जनवरी यानी बुधवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ 83.05 पर आ गया. विदेशी कोषों की निकासी और तेल की कीमतें बढ़ने का असर भारतीय करेंसी पर पड़ा.अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.08 प्रति डॉलर पर खुला और फिर फिसलकर 83.10 प्रति डॉलर पर आ गया. इसके बाद में यह 83.05 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की गिरावट है.

पिछले दिन यानी गुरुवार  को डॉलर के मुकाबले रुपया ( Dollar vs Rupees)  83.01 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.95 पर कारोबार कर रहा है. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 865.00 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Featured Video Of The Day
Top News: Kejriwal To Contest Bihar Elections | Rahul Gandhi | Bageshwar Dham | Disha Saliyan
Topics mentioned in this article