Dollar vs Rupee: शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 83.32 प्रति डॉलर पर

Dollar vs Rupee Rate Today 2 January 2024: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.28 प्रति डॉलर पर खुला .

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुख और विदेशी बाजार में अमेरिकी करेंसी की मजबूती के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.32 पर आ गया.विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोषों की निकासी और डॉलर की मांग ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.28 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में फिसलकर 83.32 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 11 पैसे की गिरावट है.सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.21 पर बंद हुआ था.

इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.53 पर कारोबार कर रहा था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 855.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
 

Featured Video Of The Day
New Criminal Laws: Women-Children से संबंधित अपराधों में सजा और सख्त | Indian Law | Neeta Ka Radar