आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) के पोस्टर को फाड़ने के लिए एक कुत्ते के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है. एनडीटीवी के पास पुलिस में दी गई शिकायत की कॉपी है. शिकायत कटाक्ष के तौर पर लिखी गई है. एक तेलुगु देशम समर्थक दसारी उदयश्री ने विजयवाड़ा पुलिस स्टेशन में दायर की है.
पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुत्ता पोस्टर को फाड़कर दीवार से खींचता नजर आ रहा है. उदयश्री ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह मुख्यमंत्री का अपमान है और कुत्ते के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन लोगों ने कुत्ते को उकसाया और जो अब वायरल वीडियो क्लिप प्रसारित कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.
शिकायत कर्ता ने दावा किया है कि जगन मोहन रेड्डी के लिए उनके मन में सम्मान है लेकिन आंध्र प्रदेश में एक कुत्ता भी उनका अपमान कर रहा है. गौरतलब है कि पोस्टर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम 'जगन्नान मां भविष्यथू' को लेकर था जिसका अर्थ होता है कि जगन अन्ना हमारा भविष्य हैं.
ये भी पढ़ें-