केरल में कुत्ते को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अधिकारी ने कहा, “वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. हमने व्यक्ति की पहचान कर ली है. वह यहां किराए के मकान में रहता है, लेकिन वह यहां का नहीं है.”

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मलप्पुरम:

केरल में मलप्पुरम जिले के इडक्करा के पास एक कुत्ते को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर एक किलोमीटर तक घसीटे जाने का वीडियो सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही टीवी चैनलों पर भी प्रसारित किया गया. वीडियो में मरा हुआ कुत्ता सड़क पर मोटरसाइकिल से कुछ दूर पड़ा दिखाई देता है जबकि राहगीर आरोपी व्यक्ति से बहस करते दिखाई देते हैं. राहगीर जब व्यक्ति को पीटना शुरू कर देते हैं तो वह अपनी हरकत का बचाव करते हुए कहता है कि उसे कुत्ता सड़क पर मरा हुआ मिला था और वह उसे छूना नहीं चाहता था, इसलिए वह उसे सड़क से हटाने के लिए मोटरसाइकिल से बांधकर ले जा रहा था.

वीडियो बनाने वाले राहगीर ने उसके दावे को स्वीकार करने से इनकार करते हुए कहा कि अगर कुत्ता मरा हुआ था तो भी उसने जो किया वह सही नहीं है, कुत्ते को घसीटने के बजाय उसे किसी जगह दफना देना चाहिए था. व्यक्ति ने अन्य लोगों को वहां पहुंचते देख कुत्ते को उठाया और अपने दोपहिया वाहन की पेट्रोल की टंकी पर उसे रखकर चला गया. इडक्करा थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, घटना सोमवार रात की है. अधिकारी ने कहा, “वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. हमने व्यक्ति की पहचान कर ली है. वह यहां किराए के मकान में रहता है, लेकिन वह यहां का नहीं है.”

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IPS की बेटी गोल्ड स्मलिंग करते हुए कैसे पकड़ी गई? | Ranya Rao Arrest | Gold Smuggling
Topics mentioned in this article