यह घटना जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हुई. (सांकेतिक तस्वीर)
कठुआ/जम्मू:
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक अस्पताल की छत पर सोमवार को राष्ट्रध्वज फहराते समय बिजली का करेंट लगने से एक डॉक्टर की मौत हो गई. डॉक्टर की पहचान पवन कुमार के तौर पर हुई है.
अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हरिया चक में सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की छत पर 11 किलोवाट की बिजली लाइन के चपेट में आने से डॉक्टर पवन कुमार की मौत हो गई. वह चडवाल क्षेत्र के निवासी थे.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को हीरानगर अस्पताल भेज दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Pappu Yadav की भरी सभा में फिर बेइज्जती? | Rahul Gandhi के काफिले से उतारे गए | Bihar Elections 2025